Rohit Sharma and his Indian teammates were taken for a big surprise, but a rather pleasant one rather, when a fan rushed on to the pitch and touched Rohit's feet. The fan invasion happened right after Vernon Philander walked into bat after the dismissal of South African captain Faf Du Plessis. The fan ran on the field and prostrated in front of Rohit who was fielding in the slips.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा था. और मुकाबले का तीसरा दिन भी था. भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे थे. तभी अचानक एक क्रिकेट फैन सिक्योरिटी को तोड़कर सीधे रोहित शर्मा के पास पहुंचा और उनके पैर को चूमने लगा. रोहित उस समय स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. यह घटना उस समय की है, जब सेनुरान मुथुसामी के आउट होने के बाद वेरनन फिलेंडर मैदान में आ रहे थे.
#RohitSharma #CricketFan #INDvsSA #PuneTest